22 जनवरी को होने वाली आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनीपदों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पैर्टन बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। हाालांकि 25 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा होगी। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा (IBPS PO Main Admit Card 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (Probationary Officers/Management Trainees) भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा आईबीपीएस ने हॉल टिकट कारिक साइट ibps.in पर रिलीज किए हैं। ऐसे में उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक उपलब्ध है। वहीं मुख्य परीक्षा 22 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पैर्टन बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। हाालांकि 25 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा होगी। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट है। इसके अलावा उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनका उपयोग करके अभ्यर्थी कार्ड को डाउनलोड कर सकता है।
IBPS PO Main Admit Card 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
उम्मीदवार सबपे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर के साथ फोटो पहचान प्रमाण की प्रमाणित फोटोकॉपी साथ लानी होगी, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड लेकर आना होगा। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।