Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Exams Calendar 2023-24: इन तिथियों पर होंगी आरआरबी, क्लर्क, पीओ, एसओ की भर्ती परीक्षाएं, कैलेंडर जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 02:30 PM (IST)

    IBPS Exams Calendar 2023-24 राष्ट्रीय बैंकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क पीओ एसओ और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इस साल आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आइबीपीएस कैलेंडर 2023-24 को आज 16 जनवरी को जारी किया गया।

    Hero Image
    IBPS Exams Calendar 2023-24: विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों के लिए आइबीपीएस परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर देखें।

    एजुकेशन डेस्क। IBPS Exams Calendar 2023-24: देश के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इन बैंक में ऑफिस, असिस्टेंट, क्लर्क, ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3), प्रॉबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एओ) के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2023-24 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न चयन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा इन परीक्षाओं के प्रस्तावित तारीखों के लिए एग्जाम कैलैंडर आज यानि सोमवार, 16 जनवरी 2023 को जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Exams Calendar 2023-24: इन तिथियों पर होंगी RRB परीक्षाएं

    आइबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2023-2024 के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त तारीखों पर आयोजित की जाएगी। इसके बाद, ऑफिसर स्केल 1 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को और फिर ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 16 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। दूसरी तरफ, आइबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 और स्केल 2 की एक चरण वाली परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर 2023 को करेगा।

    IBPS Exams Calendar 2023-24: इन तिथियों पर होंगी राष्ट्रीय बैंकों की भर्ती परीक्षाएं

    इसी प्रकार बात करें अगर राष्ट्रीय बैंकों के लिए भर्ती परीक्षाओं की तो आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 26, 27 अगस्त एवं 2 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आइबीपीएस प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) प्रारंभिक परीक्षा 23, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को आयोजित की जानी हैं और मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर को प्रस्तावित किया गया है। वहीं, आइबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) प्रारंभिक परीक्षा 30 व 31 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित होगी।

    साथ ही, आइबीपीएस द्वारा जारी इस वर्ष के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया ऑलाइन मोड में संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर संचालित की जाएगी। किसी भी भर्ती के प्रारंभिक व मुख्य दोनों ही चरणों के लिए एक ही पंजीकरण होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner