IBPS Clerk Prelims Result 2020: जल्द ही घोषित होंगे क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ibps.in पर कर पाएंगे चेक
IBPS Clerk Prelims Result 2020 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। संस्थ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS Clerk Prelims Result 2020: आईबीपीएस कर्लक प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 की घोषणा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज निर्णायक दिन है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। संस्थान द्वारा जारी सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 की घोषणा आज, 31 दिसंबर 2020 को जारी किया जाना है। जो उम्मीदवार संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स 2020 रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट, ibps.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
ऐसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2020
उम्मीदवारों को अपना आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित अपडेट पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरकर सबमिट करके और लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 के बाद क्या?
जिन उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा, उन्हें 24 जनवरी 2021 को आयोजित की जाने वाली क्लर्क मुख्य परीक्षा में सम्म्लित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी को जारी किया जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 में सफल घोषित उम्मीदवार अपना मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट से निर्धारित तिथि से परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड कर पाएंगे। मुख्य परीक्षा 160 मिनट की होगी जिसमें जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सम्बन्धित कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।
मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को विज्ञापित रिक्तियों के लिए मेरिट के आधार पर आवंटन किया जाएगा। आईबीपीएस द्वारा प्रोविजिनल अवांटन की तिथि 1 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए क्लर्क भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।