Agniveer Vayu Admit Card: जारी होने वाले हैं अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई थी। इसके बाद लगभग कैंडिडेट्स को एक महीने का समय ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए दिया गया था। वहीं अब परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को होना है। एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी समय रिलीज हो सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट अब किसी भी वक्त रिलीज हो सकते हैं, क्योंकि एग्जाम का आयोजन 17 मार्च, 2024 को होना है। ऐसे में पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रवेश पत्र 24 से 48 घंटे से पहले हॉल टिकट रिलीज होना है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अब किसी भी वक्त प्रवेश पत्र रिलीज हो सकते हैं।
IAF AGNIVEER VAYU 2024 Exam City Slip 2024: हाल ही में रिलीज हुई एग्जाम सिटी स्लिप
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप 07 मार्च, 2024 को रिलीज की गई थी। वहीं, अब हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
HOW TO DOWNLOAD IAF AGNIVEER VAYU 2024 Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उपलब्ध अपना यूजरनेम या ईमेल पता दर्ज करें। एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं और इसे डाउनलोड करें। अब अपने भविष्य के संदर्भ के लिए IAF अग्निवीर वायु 2024 परीक्षा प्रवेश पत्र की एक फोटोकॉपी लेकर रख लें।
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई थी। वहीं, हाल ही में परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की गई थी। अब अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है, जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।