Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAF AFCAT 2024: आज तक करें एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन, फरवरी में इन तारीखों पर होगी परीक्षा

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:14 AM (IST)

    जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा (IAF AFCAT 2024) 16 17 और 18 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका आशय यह हुआ कि कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    Hero Image
    IAF AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए कल तक afcat.cdac.in पर करें आवेदन, फरवरी में होगी परीक्षा

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, 30 दिसंबर 2023 है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से कल इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन उम्मीदवारों को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है, वे बिना देरी तुरंत आवेदन कर दें। अप्लाई करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर ऐसा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAF AFCAT 2024: फरवरी में होगी एयरफोर्स कॉमन एडमिशन परीक्षा 

    जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका आशय यह हुआ कि कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके तहत , अभ्यर्थी का बर्थ 2 जनवरी 1999 से पहले तथा 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    IAF AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर AFCAT 01/2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    बता दें कि उम्मीदवारों को बतौर पंजीकरण शुल्क के रूप में 550 का भुगतान करना होगा। वहीं, इस परीक्षा के संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Result: दो महीने का इंतजार होने वाला है खत्म, यूपी पीईटी रिजल्ट जल्द होगा जारी, ये रही टेंटेटिव डेट