HTET Admit Card 2025 Link: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, कलर्ड प्रिंट लेना अनिवार्य, परीक्षा 30 एवं 31 जुलाई को
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) के लिए BSEH की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कलर्ड प्रवेश पत्र (Haryana TET Admit Card 2025) डाउनलोड कर लें। परीक्षा का आयोजन 30 एवं 31 जुलाई 2025 को निर्धारित केंद्रों पर करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
एग्जाम के लिए कलर्ड प्रिंटआउट लेना अनिवार्य
सभी उम्मीदवारों को बता दें कि वे परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का कलर्ड प्रिंटआउट लें। एग्जाम के दौरान केवल रंगीन एडमिट के माध्यम से एंट्री दी जाएगी।
HTET Admit Card 2025 Download Link
परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम
- अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र का Colour Printout लिया जाना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को मूल रूप में परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 02 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर
- मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बॉयोमेट्रिक, अंगूठे के निशान काका डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।
- अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र परिवर्तन एवं विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा केन्द्र के अन्दर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने किसी भी धातु की वस्तु, कैमरा, घडी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रोनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच कोरा था मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- महिला अभ्यर्थी को बिंदी, सिंदूर व मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी। Baptized, Sikh candidates को धार्मिक प्रतीकों को ले जाने की अनुमति है।
- अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि एक पृष्ठीय प्रवेश-पत्र की Center copy व Candidate copy का एक-एक Colour Printout साथ लेकर जाना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोड किया
- गया रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केन्द्र पर लेकर जाना अनिवार्य है।
- दृष्टिहीन अभ्यर्थियों सहित दिव्यांग अभ्यर्थी, जो अपने हाथों से लिखने में असमर्थ है और जो लेखक की सुविधा प्राप्त करना चाहते
- हैं, उन्हें हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 परीक्षा के प्रत्येक पेपर में 50 मिनट का प्रतिपूरक समय (Compensatory time) दिया जा सकता है। नेत्रहीन उम्मीदवारों सहित सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को जो अपने हाथों से पूर्णरूप से लिखने में समर्थ नहीं हैं और लेखक की सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं, उन्हें भी 50 मिनट का प्रतिपूरक समय (Compensatory time) दिया जा
- सकता है। लेखक (Scribe) की सुविधा किसी ऐसे व्यक्ति को दी जा सकती है जो दृष्टिबाधित श्रेणी में 40 प्रतिशत् या उससे अधिक की दिव्यांगता रखता हो या अपने हाथों से लिखने में असमर्थ हो, (यदि व्यक्ति ऐसा चाहता हो । उम्मीदवार को स्वयं के लेखक का चयन करने की अनुमति दी जा सकती है अथवा उनके अनुरोध पर बोर्ड कार्यालय द्वारा प्रदान किया जा सकता है। ऐसे उम्मीदवार परीक्षा से कम से कम सात दिन पहले सुबह 09:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक लेखक के लिए बोर्ड कार्यालय के कमरा
- नं0 28 में सम्पर्क करें। उक्त के अतिरिक्त उनके अनुरोध पर केन्द्र अधीक्षक द्वारा भी लेखक की अनुमति प्रदान की जा सकती है। ऐसे उम्मीदवार परीक्षा से कम से कम दो दिन पहले दोपहर 01:00 बजे से साय 04:00 बजे तक स्वयं के वांछित मैडिकल प्रलेखों लेखक (Scribe) की पहचना/योग्यता से संबंधित प्रलेखों सहित अपने आबंटित परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से सम्पर्क करें। लेखक (Scribe) के लिए शैक्षिक योग्यता सीनियर सैकेण्डरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे संबंधित SPL-1, SPL-2 & Appendix-G प्रोफॉर्मा बोर्ड की Official Website:www.bsch.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो रही हैं, तो वे बोर्ड कार्यालय हेल्प लाइन नंबर 01664-254305 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।