Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC SI Result 2021: सब-इंस्पेक्टर (मेल) लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें PST के लिए सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 11:07 AM (IST)

    HSSC SI Male Result 2021 आयोग द्वारा मंगलवार 19 अक्टूबर 2021 को जारी हरियाणा एसआई नॉलेज टेस्ट रिजल्ट 2021 के अंतर्गत लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानि फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है।

    Hero Image
    सब-इंस्पेक्टर (मेल) के लिए 26 सितंबर 2021 और 13 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSSC SI Male Result 2021: हरियाणा एसएससी एसआई (मेल) भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (मेल) के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत हाल ही में आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 को जारी हरियाणा एसआई नॉलेज टेस्ट रिजल्ट 2021 के अंतर्गत लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानि फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC SI नॉलेज टेस्ट रिजल्ट 2021: ऐसे देखें अपना रोल नंबर

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2021 के कटेगरी 1 पदों यानि सब-इंस्पेक्टर (मेल) के लिए 26 सितंबर 2021 और 13 अक्टूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार PST राउंड के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, होम पेज पर ही दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर सम्बन्धित भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से पीएसटी के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं।

    इस लिंक से देखें HSSC SI नॉलेज टेस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर

    दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि हरियाणा एसएससी द्वारा भर्ती का अगला चरण- पीएसटी 25 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किये जाने की संभावना है। हालांकि, आयोग द्वारा आधिकारिक रूप से पीएसटी की निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गयी है, इसलिए उम्मीदवार फिजिकल राउंड की डेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।