Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Male Constable Answer Key 2021 रिलीज, एचएसएससी पोर्टल hssc.gov.in पर करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 10:12 AM (IST)

    HSSC Male Constable Answer Key 2021 आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर उम्मीदवारों को लगता है कि उनके उत्तर की जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 17.11.2021 से 19.11.2021 शाम 5.00 बजे तक का मौका दिया गया है।

    Hero Image
    एचएसएससी ने पुरुष कांस्टेबल (male constable) और असिस्टेंट लाइनमैन परीक्षा (Assistant lineman) के लिए आंसर-की जारी कर दी है।

    HSSC Male Constable Answer Key 2021: एचएसएससी ने पुरुष कांस्टेबल (male constable) और असिस्टेंट लाइनमैन परीक्षा (Assistant lineman) के लिए आंसर-की जारी कर दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने इन दोनों पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लए आंसरशीट आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिलीज की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे पोर्टल पर आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Male Constable Answer Key 2021: आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

    एचएसएससी पुरुष कांस्टेबल और असिस्टेंट लाइनमैन परीक्षा के लिए आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।

    उम्मीदवारों को अधिसूचना पर क्लिक करना चाहिए, जिस पर लिखा है "पुरुष कांस्टेबल (कमांडो विंग) परीक्षा तिथि 14.11.2021 (शाम सत्र) सेट-ए-बी-सी-डी के पद के लिए आंसर-की। अब एक नया पीडीएफ खुलेगा। अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक करें। इसके बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति अपने पास रखें।

    आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर उम्मीदवारों को लगता है कि उनके उत्तर की जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 17.11.2021 से 19.11.2021 शाम 5.00 बजे तक का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी इस दौरान अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद आयोग द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के नाम, विज्ञापन के साथ आपत्ति को स्पष्ट रूप से / निर्दिष्ट करें। इसके अलावा, आपत्ति पत्र में आवेदन संख्या, श्रेणी संख्या, परीक्षा की तिथि, सत्र, सेट कोड और प्रश्न संख्या को मेंशन करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा का फाइनल परीक्षा परिणाम प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियों पर विचार होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।