Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hssc clerk waiting list 2019: क्लर्क वेटिंग लिस्ट @hssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 11:50 AM (IST)

    Hssc clerk waiting list 2019 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission HSSC) ने आज यानी कि 18 मई को क्लर्क पोस्ट के लिए वेटिंग लिस्ट की घोषणा कर दी है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर नतीजे जारी किए हैं।

    Hero Image
    Hssc clerk waiting list 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission, HSSC)

    Hssc clerk waiting list 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने आज यानी कि 18 मई को पोस्ट के लिए वेटिंग लिस्ट की घोषणा कर दी है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर नतीजे जारी किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस रिजल्ट की राह देख रहे थे, अब वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट की राह देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hssc clerk waiting list 2019: वेंटिग लिस्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

    वेंटिग लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर आ रहे ‘ Final result remaining (Waiting) for the post of Clerk, Cat. No. 01’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पीडीएफ खुलकर आ जाएगी। इसमें चयनित अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    बता दें कि क्लर्क पोस्ट का वेटिंग लिस्ट रिजल्ट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच के आधार पर जारी किया जाएगा। वहीं इस सबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, “पहले के नोटिस दिनांक 03.09.2020, 22.10.2020 लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और क्लर्क के पद के लिए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के आधार पर वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। परिणाम कैटेगरी वाइज और योग्यता के अनुसार जारी किया गया है।

    गौरतलब है कि एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2021 में क्लर्क (ग्रुप सी) के माध्यम से 4858 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 21 से 23 सितंबर 2019 तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की जांच 07 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020, 17 18 और 19 फरवरी 2020 और 05 से 07 अगस्त 2020 तक आयोजित की गई थी। वहीं अनुपस्थित उम्मीदवारों की जांच 25 और 27 जुलाई 2020 को आयोजित की थी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner