Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Clerk 2019 Results: र्क्लक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:29 PM (IST)

    HSSC Clerk 2019 results हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission HSSC) ने एचएसएससी र्क्लक भती परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

    HSSC Clerk 2019 Results: र्क्लक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

     HSSC Clerk 2019 results: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने एचएसएससी र्क्लक भती परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/ पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। आयोग ने 4800 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया है। अब सफल कैंड्डीटे्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन ऑनलाइन माध्यम में 5 से 7 अगस्त तक कराया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डॉक्यूमेंट्स की जांच केवल ऑनलाइन माध्यम में ही की जाएगी। ऑफ़लाइन मोड रूप से कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। इसलिए कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें अपना परिणाम 

    बता दें कि HSSC क्लर्क भर्ती परीक्षा 21 से 23 सितंबर, 2019 तक राज्य भर में के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इनमें 21 सितंबर को 4:30 से 6:30 बजे तक हुई थी। वहीं 22 और 23 सितंबर 2019 को दो पाली में परीक्षा हुई थी। इसके तहत पहली पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली में 3 से 4: 30 तक एग्जाम हुआ था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पूरे भारत में क्लर्क के लगभग 4858 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं क्लर्क भर्ती 2019 advt 05/2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून से 30 जुलाई 2019 तक शुरू की गई थी। इसके बाद सितंबर में परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने से खुश हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner