HPSOS Practical Exam 2020: 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए डेट-शीट जारी, hpbose.org पर ऐसे करें डाउनलोड
HPSOS 10th 12th Practical Exam 2020 इसके अनुसार 10वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 24 और 25 सितंबर 2020 को किया जाएगा। वहीं कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 28 सितंबर से 3 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किये जाएंगे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPSOS 10th, 12th Practical Exam 2020: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपेन स्कूल (एचपीएसओएस) के अंतर्गत कक्षा 12 और कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार 10वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 24 और 25 सितंबर 2020 को किया जाएगा। वहीं, कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 28 सितंबर से 3 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किये जाएंगे। दोनो ही कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएंगे, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश ओपेन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपीएसओएस 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट
स्टडी सेंटर पर होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
हिमाचल प्रदेश ओपेन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए उनके प्रैक्टिकल एग्जाम सम्बन्धित स्टडी सेंटर पर ही आयोजित किये जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाएं थ्योरी परीक्षाओं की तुरंत बाद की तिथियों से ही होने की घोषणा की गयी थी। इसलिए परीक्षार्थियों के अपने सम्बन्धित स्टडी सेंटर के हेड से विषयवार प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि और समय जानने के लिए सम्पर्क करना चाहिए।
एचपीएसओएस 10वीं और 12वीं की विषयवार प्रायोगिक परीक्षाएं
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए 24 सितंबर को विज्ञान, 25 सितंबर को गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, और कला-बी विषयों की प्रैक्टिल परीक्षाएं होंगी। वहीं, 12वीं के छात्रों के लिए 28 सितंबर को फिजिक्स, 29 सितंबर को कैमिस्ट्री, 30 सितंबर को बयोलॉजी, 1 अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस और 3 तीन अक्टूबर को भूगोल विषय की प्रैक्टिल परीक्षा होगी। साथ ही, 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फिजिकल एजुकेशन और 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक एकाउंटेंसी की प्रायोगिक परीक्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।