Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPSC HCS 2023: हरियाणा पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 121 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 10:35 AM (IST)

    HPSC HCS Exam 2023 हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा (HSC) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 1 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    HPSC HCS 2023: हरियाणा पीसीएस एग्जाम के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HPSC HCS 2023: हरियाणा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हरियाणा सिविल सेवा (HSC) 2023 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इसमें शामिल होने के लिए 1 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 तय की गयी है। अभ्यर्थियों को बता दें कि फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से तय तिथि पर आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से कुल 121 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    HPSC HCS Exam 2023: पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी इसमें शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

    इसके अलावा आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। डीएसपी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक एवं अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    HPSC HCS Exam 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

    • आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 दिसंबर 2023
    • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2023
    • प्रीलिम एग्जाम की तिथि: 11 फरवरी 2024
    • मेंस एग्जाम की तिथि: 30-31 मार्च 2024

    HPSC HCS Vacancy 2023: आवेदन शुल्क

    एचपीएससी एचएससी भर्ती 2023 में आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क हरियाणा एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है। पीएच उम्मीदवार इसमें निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Delhi Recruitment 2023: एम्स दिल्ली में ग्रुप B व C के तहत 3036 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई