Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPPSC SET 2023: आज है हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट, इन सेंटर पर होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 09:05 AM (IST)

    HPPSC SET 2023 जारी सूचना के अनुूसार हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP State Eligibility Test) का आयोजन बिलासपुर चंबा हमीरपुर कांगड़ा धर्मशाला कुल्लू मंडी शिमला सोलन और ऊना में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए। वहीं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    Hero Image
    HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। (image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HPPSC SET 2023: हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP State Eligibility Test) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) आज 17 अक्टूबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के जनरल ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए यह फीस 600 रुपये है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों को यह फॉर्म भरने के लिए 325 रुपये का भुगतान करना होगा।

    फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए। वहीं, इस परीक्षा के संबंध अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    इन सेंटर पर होगी परीक्षा

    हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP State Eligibility Test) का आयोजन बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना में किया जाएगा।

    आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है क उम्मीदवारों द्वारा अपने संबंधित ऑनलाइन आवेदन पत्र में प्रदान की गई जानकारी, जैसे, उम्मीदवार का नाम, संपर्क/पता विवरण, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, विवरण, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का विकल्प आदि को ही अंतिम माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के बाद ऐसे विवरणों में परिवर्तन के लिए एचपीपीएससी द्वारा किसी भी परिस्थिति में इस पर विचार नहीं किया जाएगा

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई थी। वहीं, अब कल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh PGT Recruitment: चंडीगढ़ पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, 37 साल वाले भी करें आवेदन