HP TET Result 2025: हिमाचल प्रदेश ने जारी किया एचपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट, इन पांच स्टेप्स से रिजल्ट करें डाउनलोड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से (HP TET Result 2025) जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एचपीटीईटी की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 01 07 08 11 और 14 जून 2025 तक आयोजित कराई गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से था। हालांकि जो भी उम्मीदवार एचपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से प्राइमरी टीचर (कक्षा पांचवी) और कक्षा छठी से बारहवीं टीचर के लिए यह प्रवेश परीक्षा 01, 07, 08, 11 और 14 जून, 2025 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी।
HP TET Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर HP TET result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- अब लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है। जबकि ओबीसी, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इस परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
इनकी जांच भी जरूर करें
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट में अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, परीक्षा में प्राप्त अंक की जांच अच्छे से कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।