Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET Provisional Answer 2025: हिमाचल बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की जारी, यहां देखें आपत्ति दर्ज करने और आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    हिमाचल बोर्ड की ओर से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की के संदर्भ में आपत्ति दर्ज केवल 28 जुलाई शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। यहां देखें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    HP TET Provisional Answer 2025: ऐसे डाउनलोड करें आसंर-की।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी  टेस्ट (TET) 2025 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HP TET 2025 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की की मदद से अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। HP TET 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET Provisional Answer 2025: ऐसे डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की 

    HP TET 2025 परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करें।
    • अब आपकी स्क्रीन पर आंसर-की ओपन हो जाएगी।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    ऐसे करें आपत्ति दर्ज

    एचपी टीईटी-2025 परीक्षा की आंसर की जारी हो चुकी है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर से यदि संतुष्ट नहीं हैं, तो वे 28 जुलाई शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बता दें, प्रोविजनल आंसर-की के संदर्भ में अभ्यर्थी तीन तरीकों से अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं। पहला अभ्यर्थी आधिकारिक ईमेल आईडी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर ईमेल भेजकर अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं। दूसरा कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम में आपत्ति दर्ज करके और तीसरा अभ्यर्थी डाक के माध्यम से भेजकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बता दें, किसी रूप में भी आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित प्रश्न से जुड़े साक्ष्य या वैध दस्तावेजों को अटैच कतरना अनिवार्य है। 

    यह भी पढ़ें: LIVE Army Agniveer Result 2025: जल्द आ सकता है इंडियन अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट, यहां joinindianarmy.nic.in से कर सकेंगे रिजल्ट चेक