Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HP TET Results Out: घोषित हो गया हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:27 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से टीईटी परीक्षा का आयोजन 15 17 24 और 26 नवंबर 2024 को किया गया था। इसके बाद बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर चुनौती दर्ज कराने का मौका दिया गया था। वहीं अब बोर्ड की ओर से परिणाम का एलान कर दिया गया है जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    HP TET Results Out: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम रिजल्ट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने नवंबर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET November Result 2024 ) परिणाम परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद, वे अपने परिणाम की जांच कर पाएंगे। साथ ही, इसका प्रिंटआाउट लेकर रख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से इस बारे में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि, नवंबर में आठ विषयों के लिए विभिन्न परीक्षा तिथियों में आयोजित टीईटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने अपने जारी नोटिस में आगे कहा कि, परीक्षा का परिणाम का पहले जारी की गई अस्थायी उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के अनुसार तैयार किया गया है।

    इस लिंक से चेक करें एचपी टीईटी परीक्षा के नतीजे 

    वहीं, न्यायालय में विचारधीन मामलों के चलते 6 कैंडिडेट्स का परिणाम रोक दिया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाणपत्र डिजीलॉकपर भी उपलब्ध हैं। परीक्षा परिणाम संबंध अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स हेप्लाइन नंबर 01892 242192 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने, जिन विषयों के लिए परिणाम- जेबीटीईटी, शास्त्री, टीजीटी, टीजीटी आर्ट्स, टीईटी मेडिकल,टीजीटी नॉन मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, पंजाबी और उर्दू सब्जेक्ट शामिल हैं।उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी नतीजों की जांच कर सकते हैं। 

    HP TET Results Out: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpbose.org पर जाएं। अब, परिणाम लिंक पर जाएं और एचपी टीईटी परिणाम पेज को चुनें। अब यहां पूछी गई डिटेल्स, जैसे रोलनंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर एंटर करें। लॉगिन करने के बाद आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम प्रिंट कर सकते हैं। 

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से जेबीटीईटी और शास्त्री परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर, 2024 को किया गया था। टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल एग्जाम 17 नवंबर, 2024 को किया गया था। वहीं, टीजीटी नॉनमेडिकल टीईटी परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर, 2024 को किया गया था।