Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET Application 2021: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, आखिरी तारीख 13 अक्टूबर

    HP TET Application 2021 हिमाचल प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी या टैट) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित है। वहीं परीक्षा के निर्धारित शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से 13 अक्टूबर तक कर लेना होगा।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 23 Sep 2021 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    300 रुपये विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 14 से 18 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर लेना होगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HP TET Application 2021: हिमाचल प्रदेश टीईटी 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी या टैट) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 23 सितंबर 2021 से किये जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित है। वहीं, परीक्षा के निर्धारित शुल्क 800 रुपये का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से 13 अक्टूबर तक कर पाएंगे। हालांकि, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 14 से 18 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर लेना होगा। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में त्रुटि सुधार या संशोधन की अनुमति 19 से 21 अक्टूबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन जारी

    इससे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 के लिए नोटिफिकेशन इसी माह में 10 सितंबर 2021 को जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार 8 विषयों (जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स / मेडिकल / नॉन – मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू) के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाना है।

    इस लिंक से देखें एचपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन

    यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक

    ऑनलाइन आवेदन के लिए हेल्पलाइन

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे उम्मीदावरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    आजीवन मान्य होगा सर्टिफिकेट

    दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एपटीईटी 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही साथ एनसीटीई के 9 जून 2021 की अधिसूचना के अनुपालन में एचपी टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता सात वर्ष से बढ़ा कर आजीवन कर दी है। बोर्ड के 10 सितंबर 2021 के नोटिस के अनुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता 16 अगस्त 2011 से ही आजीवन लागू करने की स्वीकृति दी जाती है।

    यहां देखें नोटिस