Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश टीईटी जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ये रही अन्य डिटेल्स

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:46 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षक पात्रत परीक्षा जून आवेदन पत्र 2025 (HP TET 2025 June Session) में 4 से 6 मई 2025 के बीच करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इस अवधि में अभ्यर्थी अपने एचपी टीईटी 2025 आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा।

    Hero Image
    HP TET 2025 June Session: 30 अप्रैल्, 2025 तक करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जून सेशन 2025 (HP TET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 10 अप्रैल, 2025 से शुरू कर दी है। एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आज आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एचपी टीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन10 विषयों के लिए किया जाएगा, जिसमें जून 2025 सत्र के लिए टीजीटी कला, मेडिकल,नॉन- मेडिकल, हिंदी, संस्कृत, जेबीटी, टीजीटी, पंजाबी, उर्दू, स्पेशल शिक्षक टीईटी (प्री प्राइमरी से कक्षा 5 तक) और विशेष शिक्षक टीईटी (कक्षा 6 से 12 तक) शामिल हैं।

    HP TET 2025 June Session Registration Important Date: ये हैं हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

    हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तिथि: 10 अप्रैल 2025

    हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 30 अप्रैल 2025

    हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से 10 दिन पहले

    हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा परीक्षा तिथि का आयोजन: 1 से 14 जून 2025

    HP TET 2025 June Session Exam Date: ये देनी होगी एचपी टीईटी परीक्षा के लिए फीस 

    एचपी टीईटी जून सेशन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल आवेदकों को 1200 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, ओबीसी, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपये शुल्क जमा करना होगा। 

    HP TET 2025 June Session: हिमाचल प्रदेश टीईटी जून परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाएं।
    • अब यहां टीईटी जून 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी भरें।
    • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
    • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
    • सबमिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    1 से 14 जून तक आयोजित होगी हिमाचल प्रदेश टीईटी जून सेशन की परीक्षा

    एचपी टीईटी 2025 जून सत्र की परीक्षा का आयोजन 1 से 14 जून तक किया जाएगा। एग्जाम एक ही पाली में कराया जाएगा। कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि अन्य एग्जाम दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कंडक्ट कराए जाएंगे।