Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

    हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। एचपी टीईटी एग्जाम का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई तक किया जाएगा।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 28 May 2024 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    HP TET 2024: एचपी टीईटी के लिए आज तक कर सकते हैं अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 की तैयारियों में लगे ऐसे स्टूडेंट्स जो अभी तक इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास अंतिम मौका है। HPBOSE की ओर से एचपी टीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है, ऐसे में एप्लीकेशन विंडो आज क्लोज कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी अब बिना देरी करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    कैसे करें अप्लाई?

    • एचपी टीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
    • यहां पर TET बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
    • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद साइन इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और फॉर्म पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    HP TET 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

    आवेदन शुल्क

    एचपी टीईटी आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म निरस्त हो जाएंगे। आवेदन शुल्क सामान्य एवं इसकी सब कैटेगरी के लिए 800 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और पीएचएच वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

    8 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड एवं स्कूल एजुकेशन की ओर से एचपी टीईटी जून 2024 परीक्षा कुल 8 विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई 2024 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन किये शुरू, यहां से करें अप्लाई