HP TET 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एप्लीकेशन डेट्स एक्सटेंड, बिना लेट फीस के 31 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने बिना विलम्ब शुल्क के एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी बिना लेट फीस के 31 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी 300 रुपये लेट फीस के साथ 1 से 3 जून तक फॉर्म भर पायेंगे। एचपी टीईटी 2024 एग्जाम का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई 2024 तक किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। यह जानकारी एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके अनुसार जो अभ्यर्थी एचपी टीईटी एग्जाम के लिए तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके हैं वे अब बिना लेट फीस के 31 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
इन डेट्स में आवेदन करने पर लगेगा विलम्ब शुल्क
निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई तक आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। लेट फीस 300 रुपये अतिरिक्त जमा करके अभ्यर्थी 1 जून से 3 जून तक फॉर्म भर पायेंगे।
आवेदन में कर सकेंगे त्रुटि सुधार
आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी भी अभ्यर्थी से कोई त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो एचपी बोर्ड की ओर से 4 जून को ओपन की जाएगी जो 6 जून तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट में ऑनलाइन माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
HP TET 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक
कैसे करें आवेदन
एचपी टीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा और इसके बाद TET बटन पर क्लिक करना है। अब आपको अगले पेज पर जानकारी पढ़नी है और इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।