Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Patwari Answer Key 2019: पटवारी परीक्षा की ऑन्सर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 03:51 PM (IST)

    HP Patwari Answer Key 2019 पटवारी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर ऑन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

    HP Patwari Answer Key 2019: पटवारी परीक्षा की ऑन्सर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    नई दिल्ली, जेएनएन। HP Patwari Answer Key 2019: हिमाचल प्रदेश रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पटवारी परीक्षा के कम्बाइंड टेस्ट 2019 की ऑन्सर-की जारी कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश पटवारी परीक्षा 2019 की परीक्षा दी है, वे डिपार्टमेंट की ऑफ़िशियल वेबसाइट  himachal.nic.in पर जाकर ऑन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश पटवारी परीक्षा ऑन्सर-की 2019 ने सभी चारों सेटों  A,B, C और D के लिए जारी किया गया है। ऑन्सर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की गई है। जारी ऑन्सर-की फाइनल नहीं है। इस पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।  उम्मीदवार अपनी आपत्ति 20 नवंबर, 2019 शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हे ऑन्सर-की के साथ दिए गए मेल आईडी  dlr-hp@nic.in पर मेल करना होगा।  20 नवंबर के बाद अपात्ति दर्ज नहीं हो सकी।

    आपत्ति दर्ज कराने के बाद डिपार्टमेंट इसकी जांच करेगा। इसके बाद फाइनल ऑन्सर-की जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफ़िशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। गौरतलब है कि इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर, 2019 को कराया गया था। डिपार्टमेंट ने इसके राज्य भर कई केंद्र बनाए थे। वहीं, सितंबर, 2019 के पहले सप्ताह में 1100 से अधिक पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए थे। उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे।

    HP Answer Key 2019 Download PDF: ऐसे करें डाउनलोड

    Step-1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट himachal.nic.in.पर विजिट करें।

    Step-2: होम पेज पर स्क्रॉल करने पर 'more'का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

    Step-3: एक नया विडों खुलेगा। यहां 'Revenue' पर क्लिक करें।

    Step-4: एक और नया पेज खुलेगा। इसमें दाई तरफ लेटेस्ट के बॉक्स में ऑन्सर-की की लिंक मिलेगी। इस पर क्लिक करें।

    Step-5: आपका ऑन्सर-की पीडीएफ फॉर्म में आपके स्क्रीन पर होगा।

    Step-6: इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरतों के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।

    comedy show banner
    comedy show banner