HP Board 12th Supplementary Result 2022 घोषित, ऐसे देखें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे
HP Board 12th Supplementary Result 2022 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education HPBOSE) प्लस टू सप्लीमेंट्री परीक्षा का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर लॉगइन करके देख सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। HP Board 12th Supplementary Result 2022: हिमाचल बोर्ड ने 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम किए घोषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) ने 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचपीबीओएसई ने आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर परीक्षा के नतीजों का लिंक एक्टिव किया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इप परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को नतीजों की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर को एंटर करना होगा। इसके बाद ही वे अपने परिणाम को देख पाएंगे।
HP Board 12th supplementary Result 2022: Know how to check: हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट hbpbose.org पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद, “12वीं (कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट/dditional/Diploma Holder(Re-Appear)) Examination Result, August-2022 पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना रोल नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करेंएचपी बोर्ड 12वीं पूरक परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, एचपी बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 3,344 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,490 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। लगभग 1,628 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है और 1 उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहा है। HPBOSE ने पास प्रतिशत 45.18 प्रतिशत दर्ज किया है। बता दें कि, यह परीक्षा, उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जो या तो एचपी बोर्ड कक्षा 12 की रेग्यूलर परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके या उत्तीर्ण नहीं हुए थे। ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का मौका मिला था। वहीं अब इनके नतीजे घोषित कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।