जॉब ऑफर रिजेक्ट करने में हो रहा है संकोच, तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
जॉब ऑफर रिजेक्ट करने में अक्सर कैंडिडेट्स को बहुत मुश्किल होती है। वे समझ नहीं आता है कि आखिर कैसे एक कंपनी को न कहा जाए कहीं ऐसा न हो कि फ्यूचर में उन्हें दोबारा मौका मिलने में मुश्किल हो जाए इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। How to decline a job offer: अमूमन तो एक जॉब मिलना बेहद मुश्किल होता है। लंबी तैयारी और कई-कई राउंड इंटरव्यू के बाद भी अलग-अलग वजहों से भी नौकरी नहीं मिल पाती है। हालांकि कई बार ऐसी सिचुएशन भी बनती है कि, जब एक साथ दो-दो कंपनियों के ऑफर लेटर हाथ में होते हैं। अब ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि किसी एक कंपनी को मना करें तो कैसे। कैंडिडेट्स को जवाब ही नहीं सूझता। इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह डर भी सताता रहता है कि, उनका एक कहीं एक बार मना करने पर, भविष्य में मिलने वाले मौके पर इसका असर न पड़े। कैंडिडेट्स को समझ ही नहीं आता कि आखिर कैसे मना करें, जिससे एचआर उनके बारे में कोई गलत राय न बनाएं। इसी उलझन को सुलझाने के लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिनको फॉलो करके आप आसानी से न कह सकेंगे तो आइए जानते हैं।
देरी न करें
सबसे पहली बात एक बार जब आपने तय कर लिया है कि, आप इसी कंपनी को फिलहाल के लिए ज्वाइन नहीं करने जा रहे हैं तो यह बात employer को बताने में देरी न करें। कंपनी को समय पर जानकारी दें, जिससे उनकी वजह से उन्हें अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ने में कोई प्रॉब्लम न हों।
मैसेज से न करें सारी बात
आजकल हम हर बात मैसेज में कहकर कॉल से बचना चाहते हैं लेकिन जॉब के मामले में ऐसी गलत कतई न करें। अगर कभी भी ऐसी स्थिति बनती है तो फर्स्ट प्रॉयरिटी पर रखते हुए सबसे पहले कंपनी को कॉल करके बताएं कि आप यह जॉब ऑफर स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
गोल-मोल नहीं सीधे तरह से रखें बात
न कहने के लिए जब भी आप कॉल करते हैं, उसे बहुत सीधे और सिंपल तरीके से कहें। बात को ज्यादा गोल- गोल न घुमाएं, बल्कि कंपनी या जिन लोगों के साथ आपने नई जॉब के लिए बातचीत की है, उनको इस बारे में सीधे और साफ शब्दों में बताएं। इसके अलावा, ज्यादा भावुक होने से भी बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।