Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to become a Data Scientist: डाटा साइंटिस्ट बन रखें सुनहरे भविष्य की नींव

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 05:30 PM (IST)

    How to become a Data Scientist अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद आप डाटा साइंटिस्ट बनकर अपनी पहचान बना सकते हैं। डाटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में कोर्स करने के बाद आपके पास रोजगार के बेहतर अवसर मौजूद होंगे।

    Hero Image
    Career in Data Scientist: डाटा साइंटिस्ट बनने की शुरुआत आप 12th उत्तीर्ण करने के साथ ही कर सकते हैं।

    Career in Data Scientist: हम सभी कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिसमें रोजगार मिलने के साथ बेहतर वेतन और प्रसिद्धि मिल सके। ऐसे ही एक विकल्प के बारे में हम यहां बात करने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्ष में देखा और महसूस किया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में डाटा साइंटिस्ट की मांग तेजी से बढ़ी है और अगले कुछ वर्षों में यह और तेजी से बढ़ने वाला है। अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिसको करने के बाद आपके पास रोजगार के साथ ही वेतन भी अच्छा मिले, तो आप इस क्षेत्र में कोर्स करके डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to become a Data Scientist: 12वीं के बाद ही इस क्षेत्र में रख सकते हैं कदम

    अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और 12वीं उत्तीर्ण हैं तो आप अभी से इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। इस क्षेत्र में बहुत से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज उपलब्ध हैं जिनको करके आप डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं। स्नातक कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षा के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा भी कर सकते हैं जो आपके भविष्य को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।

    Career After 12th: कुछ प्रमुख कोर्स के नाम

    • कम्प्यूटर साइंस (डाटा साइंस) - बीएससी (ऑनर्स)
    • कंप्यूटर साइंस - डाटा साइंस कॉन्संट्रेशन - बीएससी
    • बीएससी इन एप्लॉइड मैथमेटिक्स
    • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिग डाटा और विजुअल एनालिटिक्स
    • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डाटा साइंस
    • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डाटा साइंस और इंजीनियरिंग
    • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स
    • एमएससी स्टैटिक्स इन डाटा साइंस

    Career in Data Scientist: कितनी मिलेगी सैलरी

    इन कोर्स को करने के बाद आपके लिए बैंक, बीमा, टेलीकॉम, फाइनेंस, यूटिलिटी औरहॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन प्लान, ऑयल या गैस कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, ट्रांसपोर्टेशन ई-कॉमर्स कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रसिद्ध कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों में बड़े पैकेज पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। एक डाटा साइंटिस्ट 8 लाख से लेकर 20 लाख तक तक का पैकेज प्राप्त कर सकता है। इस क्षेत्र में फ्रेशर की शुरुआत भी 5 लाख से ज्यादा के वार्षिक पैकेज से हो सकती है। इसके अलावा बड़ी कंपनियों में आपको 20 लाख वार्षिक से भी ज्यादा पैकेज प्राप्त हो सकता है। समय एवं अनुभव के साथ आपकी सैलरी में बढोत्तरी होती जाती है।