Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में CFA Program कैसे आपके करियर को कर सकता है बूस्ट

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 06:43 PM (IST)

    अगर आप CFA Program में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो CFA Institute के सहयोग से Jagran Josh द्वारा आयोजित एक विशेष वेबिनार का हिस्सा बन सकते हैं। इसका आयोजन 24 जुलाई 2024 को किया जाना है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशेषज्ञों की टीम में मोनिका चोपड़ा निकित त्यागी डॉ. सचिन माथुर और डॉ. शगुन ठुकराल शामिल हैं।

    Hero Image
    CFA Program: CFA Institute के सहयोग से Jagran Josh द्वारा आयोजित होगा विशेष वेबिनार।

    फाइनेंशियल इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही योग्यता प्राप्त करने से करियर के नए अवसर खुल जाते हैं। CFA चार्टर एक अत्यधिक सम्मानित पेशेवर पद है जिसे फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में गोल्ड स्टैंडर्ड के रूप में दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। बता दें कि CFA चार्टरधारकों को निवेश विश्लेषण की गहन समझ होती है और वे छात्रों और युवा पेशेवरों को फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में योग्य बनाने के लिए विशेषज्ञ होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप CFA Program में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो CFA Institute के सहयोग से Jagran Josh द्वारा आयोजित एक विशेष वेबिनार का हिस्सा जरूर बनें, जो बुधवार 24 जुलाई को होगा। फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट विशेषज्ञों का विशेष पैनल इस वेबिनार में आपका ज्ञानवर्धन करेंगे। इसमें वे CFA Program के लाभों और संरचना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

    कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशेषज्ञों में मोनिका चोपड़ा (CFA, नई दिल्ली, IMI में एसोसिएट प्रोफेसर और वित्त क्षेत्र की अध्यक्ष), निकित त्यागी (CFA Institute में ग्लोबल पार्टनरशिप और कस्टमर सॉल्यूशन के वरिष्ठ प्रबंधक), डॉ. सचिन माथुर (CFA, NMIMS मुंबई में फाइनेंस के एसोसिएट प्रोफेसर), और डॉ. शगुन ठुकराल (CFA, सीनियर इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल और SCMHRD में सहायक फैकल्टी) शामिल हैं।

    इस पैनल चर्चा में CFA Program का विस्तृत अवलोकन किया जाएगा, जिसमें इसे शुरू करने का सबसे सही समय और फुल-टाइम जॉब के साथ-साथ इसे आगे बढ़ाने के लिए जरूरी प्लान शामिल होगा। इस वेबिनार में हिस्सा लेने वाले दर्शक CFA Program के लाभों और नौकरी के अवसरों के बारे में जानेंगे, साथ ही यह भी जानेंगे कि CFA चार्टर किस तरह से फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं और विश्वसनीयता को बढ़ाता है।

    कार्यक्रम में मौजूद पैनल CFA चार्टर की वैश्विक मान्यता पर बात करेगा और बताएगा कि CFA संस्थान और लोकल CFA सोसायटी कैसे नेटवर्किंग और प्रोफेशनल ग्रोथ में मदद करती हैं।

    इसके अलावा, वेबिनार में CFA Program करने में कितना खर्च आएगा, उपलब्ध वित्तीय सहायता, छात्रवृत्ति और EMI विकल्पों पर भी स्पष्ट समझ प्रदान की जाएगी। इसमें CFA चार्टरधारकों की प्रेरक सफलता की कहानियां भी सुनने को मिलेंगी, जिन्होंने CFA Program करने के बाद अपने करियर में विकास का अनुभव किया है।

    यह वेबिनार CFA Program और करियर विकास पर इसके प्रभाव की गहरी समझ हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए जरूर जुड़ें। इस वेबिनार से जुड़ने व अधिक जानकारी के लिए अभी रजिस्टर करें-

    https://bit.ly/CFA-Registration

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।