HBSE Date Sheet 2024: 27 फरवरी से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव
बोर्ड की ओर से आयोजित एक बैठक में अध्यक्ष वी पी यादव की ओर से यह भी कहा गया है कि डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए री-अपीयर की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी। ये सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 1230 बजे से 330 बजे तक आयोजित की जाएंगी। टाइमटेबल पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ी अपडेट है। यह परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 10वीं की की परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च तक होंगी। वहीं, 12वीं के रेग्यूलर एग्जम भी 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल, 2024 तक चलेंगे।
इस संबंध में हाल ही में बोर्ड की ओर से आयोजित एक बैठक में अध्यक्ष वी पी यादव की ओर से यह भी कहा गया है कि डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए री-अपीयर की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी। ये सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
Haryana Board Date Sheet 2024: 25 प्रतिशत पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न में बदलाव की जानकारी देते हुए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,अध्यक्ष ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं में 25 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। बता दें कि, बोर्ड परीक्षा शेड्यूल में तमाम डिटेल्स होंगी, जैसे- बोर्ड का नाम, परीक्षा का नाम, कक्षा, विषयवार परीक्षा तिथियां, परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशानिर्देश सहित अन्य शमिल हैं। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
HBSE Date Sheet 2024: हरियाणा बोर्ड डेटशीट डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, एचबीएसई 10वीं डेटशीट 2024/ एचबीएसई 12वीं डेटशीट 2024 पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। अब डेट शीट देखें और डाउनलोड करें। इसके बाद परीक्षा के लिए एक हार्डकॉपी अपने पास सेव करके रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।