Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा डेटशीट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें PDF

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 07:39 AM (IST)

    HBSE Date Sheet 2023 हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 12 डेट शीट में एचबीएसई परीक्षा तिथि 2023 परीक्षा समय विषय के नाम और कोड और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश का विवरण शामिल होगा। स्टूडेंट्स को डेटशीट में दी गई जानकारी के अनुसार ही सेंटर पर एंट्री का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    हरियाणा बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी।

     एजुकेशन डेस्क। HBSE Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। हरियाणा बोर्ड ऑफ ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board of School Education) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट रिलीज कर दी गई हरियाणा बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ मोड में इसे जारी की है। बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं की परीक्षाओं की शुरू होने तिथि 27 फरवरी घोषित कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी, जबकि 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक होंगी। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर bseh.org विजिट करके डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 डेट शीट में एचबीएसई परीक्षा तिथि 2023, परीक्षा समय, विषय के नाम और कोड और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश का विवरण शामिल होगा। हरियाणा बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा बोर्ड डेटशीट डाउनलोड करने के लिए लिंक  

    How to download HBSE Class 10, 12 date sheet 2023: हरियाणा 10वीं, 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    हरियाणा 10वीं, 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद 'क्विक लिंक्स' सेक्शन के तहत, 'डेट शीट' विकल्प पर क्लिक करें।अब फिर, 'HBSE 10वीं डेट शीट 2023' या 'HBSE 12वीं डेट शीट 2023' कहने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एचबीएसई 10वीं या 12वीं डेट शीट 2023 के लिए स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा अब पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

    पिछले साल यानी कि 2022 में हरियाणा बोर्ड भिवानी ने 30 मार्च 2022 से 27 अप्रैल 2022 के बीच सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षाओं का आयोजन किया था। राज्य भर में 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2022 में 10वीं कक्षा के तीन लाख 26 हजार 487 स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा के लिए 2 लाख 45 हजार 685 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बता दें कि सीबीएसई समेत देश के विभिन्न राज्यों ने दसवीं, बारहवीं परीक्षाओं का टाइमटेबल रिलीज कर दिया है। ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में आयेाजित होनी है।