HBSE Class 10th Compartment Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 05 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में 271499 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था, अब वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, इस साल हरियाणा दसवीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 2,71,499 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,42,250 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कक्षा दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HBSE Class 10th Compartment Result: ऐसे देखें रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों का निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "BSEH Class 10 result" लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा 05 से 14 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा हरियाणा के 32 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। इस परीक्षा में लगभग 94.06 प्रतिशत छात्राएं और 91.07% छात्र उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।