Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 12th Result 2021 Date: इस सप्ताह हो सकता है हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान, पढ़ें अपडेट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 04:10 PM (IST)

    HBSE 12th Result 2021 Date हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए इस वर्ष के परिणामों की घोषणा किय जाने की तारीख ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर समय-समय विजिट करते रहें।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HBSE 12th Result 2021 Date: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए इस सप्ताह के दौरान महत्वपूर्ण अपडेट जारी हो सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए इस वर्ष के परिणामों की घोषणा किय जाने की तारीख के सम्बन्धित अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा बोर्ड सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2021 डेट का ऐलान 20 से 25 जुलाई 2021 के बीच किया जा सकता है। बीएसईएच द्वारा हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 डेट से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हरियाणा राज्य कोरोना महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण के मामलों की तत्कालीन स्थिति को देखते हुए राज्य बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा सीबीएसई की तर्ज पर की थी। साथ ही, बोर्ड ने स्टूडेंट्स के रिजल्ट तैयार करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया से एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार किये जाने की जानकारी साझा की गयी थी।

    हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये कक्षा 12 के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार छात्रों के नतीजे उनके 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाना है। इसमें से 10वीं की परीक्षा के अंकों 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के अंकों को 10 फीसदी और कक्षा 12 के इंटर्नल एग्जाम व प्रैक्टिकल को 60 फीसदी वेटेज दिया जाना है।

    बोर्ड द्वारा घोषित क्राइटेरिया के अनुसार हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों को अपने-अपने छात्रों के अंकों 6 जुलाई 2021 तक सबमिट करने के निर्देश दिये गये थे। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा जल्द ही की जा सकती है और बीएसईएच 12वीं रिजल्ट 2021 के अपडेट के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।