HBSE 12th Compartment Result 2025: कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें डाउनलोड करने की तरीका
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी की ओर से कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगर आप भी HBSE 12th Compartment 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिल्जट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी की ओर से कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एचबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक
बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर कंपार्टमेंट "Haryana Board 12th Supplementary Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करके अकाउंट लॉगिन करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन हरियाणा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 4 जुलाई 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 16,300 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 10,072 छात्र और 6,228 छात्राएं इस परीक्षा में शामिल थे। इस परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी अब कॉलेज में पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इस साल कंपार्टमेंट की परीक्षा में लगभग 11719 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।