Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana TET 2023: हरियाणा टीईटी परीक्षा आज से; अंगूठी, चेन और हार सहित इन चीजों पर हैं बैन, पढ़ें अन्य निर्देश

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 07:57 AM (IST)

    हरियाणा टीईटी एग्जाम सेंटर (Haryana TET Exam 2023) पर कैमरा घड़ी कैलकुलेटर मोबाइल फोन पेजर ब्लूटूथ ईयरफोन पर्स हेल्थ बैंड इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स प्ला ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana TET 2023: हरियाणा टीईटी परीक्षा में अंगूठी, चेन और हार सहित इन चीजों पर हैं बैन, पढ़ें अन्य निर्देश

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा टीईटी परीक्षा (Haryana TET 2023) का आयोजन आज और कल होना है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से आज यानी कि 02 दिसंबर, 2023 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 3 की परीक्षा होनी है, जबकि अगले दिन यानी कि 03 दिसंबर, 2023 को लेवल 1 और लेवल 2 के लिए एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हाल ही में जारी किए गए थे। एडमिट कार्ड के साथ-साथ हरियाणा बोर्ड ने एग्जाम से जुड़े कुछ अन्य दिशा- निर्देश भी जारी किए थे, जिसे कैंडिडेट्स को मानना बेहद अहम है। आइए डालते हैं इन नियमों पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे प्रवेश पत्र कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं।

    - कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ताकि परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी सहित अन्य जांच से जुड़े नियमों का पालन हो सके।

    - एग्जाम सेंटर के अंदर अभ्यर्थियों को अंगूठी, बालियां, चेन, हार, लटकन, ब्रोच सहित अन्य सभी किसी भी धातु की वस्तु को केंद्र पर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

    - एग्जाम सेंटर पर कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ ईयरफोन पर्स, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स, प्लास्टिक पाउच, लिखित चिट सहित अन्य चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

    - महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर पहनने की अनुमति होगी।

    - दृष्टिहीन अभ्यर्थियों सहित दिव्यांग अभ्यर्थी, जो अपने हाथों से लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।

    - प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को एग्जम सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आनी होगी। इसमें वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट्स लेकर आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: CLAT Exam 2024: 3 दिसंबर को होगी क्लैट परीक्षा, यहां पढ़ें एग्जाम सेंटर पर किन बातों का रखना होगा ध्यान