Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Constable PST Admit Card: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पीएसटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगे टेस्ट

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 05:47 PM (IST)

    हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। पीएसटी का आयोजन 1 से 10 अगस्त तक किया जाएगा।

    Hero Image
    Haryana Constable PST Admit Card यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से राज्य में 6 हजार कॉन्स्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) का आयोजन 1 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी पीएससटी के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं अब एचएसएससी की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

    • एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

    Haryana Police Constable PST Admit Card link

    फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट

    फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। इन सबके अतिरिक्त एक्स सर्विसमैन को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ लगानी होगी।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे पीएसटी के लिए केंद्र अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपको टेस्ट में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। इस भर्ती के माध्यम से हरियाणा पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 5000 रिक्त पदों पर एवं महिला कॉन्स्टेबल के 1000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- JPSC Recruitment 2024: झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 170 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल