Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 24 और 25 जून को होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, चेक करें डेट
Haryana इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक नर्स स्टाफ नर्स जूनियर कोच रेडियाग्राफर वर्क सुपरवाइजर समेत अन्य पदों के लिए 24 और 25 जून 2023 को होने वाली परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 24 और 25 जून, 2023 को होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि बदल दी हैं। HSSC ने (Haryana Staff Selection Commission) इन तारीखों में होने वाली ग्रुप सी सहित अन्य परीक्षाएं अब जुलाई में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, रेडियाग्राफर, वर्क सुपरवाइजर समेत अन्य पदों के लिए 24 और 25 जून, 2023 को होने वाली परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंंध में DPR Haryana की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है।
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) की विभिन्न ग्रुपों और श्रेणियों की 24 व 25 जून को होने वाली लिखित परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/qpmSd7kJqt
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 19, 2023
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन
विभिन्न समूहों और श्रेणियों के लिए एचएसएससी परीक्षा का जुलाई में 1 और 2 तारीख को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, पहली सुबह 10:30 बजे से 12:15 बजे के बीच और दूसरी शाम 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं, इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार 28 जून से आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से एचएसएससी प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेसबाइट पर जाकर बदले हुए शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा से जुड़ी ज्याद जानकारी के लिए उम्मीवारों आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।