Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 24 और 25 जून को होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, चेक करें डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:04 PM (IST)

    Haryana इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक नर्स स्टाफ नर्स जूनियर कोच रेडियाग्राफर वर्क सुपरवाइजर समेत अन्य पदों के लिए 24 और 25 जून 2023 को होने वाली परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    Haryana: हरियाणा ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 2023 की तारीखों में बदलाव किया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 24 और 25 जून, 2023 को होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि बदल दी हैं। HSSC ने (Haryana Staff Selection Commission) इन तारीखों में होने वाली ग्रुप सी सहित अन्य परीक्षाएं अब जुलाई में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, रेडियाग्राफर, वर्क सुपरवाइजर समेत अन्य पदों के लिए 24 और 25 जून, 2023 को होने वाली परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंंध में  DPR Haryana की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न समूहों और श्रेणियों के लिए एचएसएससी परीक्षा का जुलाई में 1 और 2 तारीख को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, पहली सुबह 10:30 बजे से 12:15 बजे के बीच और दूसरी शाम 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं, इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार 28 जून से आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से एचएसएससी प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेसबाइट पर जाकर बदले हुए शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा से जुड़ी ज्याद जानकारी के लिए उम्मीवारों आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा। 

     यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023 Live: यूपी में कांस्टेबल के 52 हजार पदों पर भर्ती जल्द होगी शुरू, जानिए कहां-कहां और हैं मौके

    यह भी पढ़ें: JNV Result 2023 Class 6 Date: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा परिणाम जल्द, इन रह सकता है कट-ऑफ