Haryana CET Mains Exam 2023: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दी इजाजत, हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा होगी आयोजित
Haryana CET Mains Exam 2023 हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा के संबंध में राहत की खबर है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने यह फैसला हाल ही में दिया है। इसके अनुसार अब आयोग परीक्षा करा सकता है। उम्मीदवारों के लिए यह बहुत राहत की खबर है। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। Haryana CET Mains Exam 2023: हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि आयोग परीक्षा कंडक्ट करा सकता है। हालांकि, नतीजे बिना कोर्ट की अनुमति के नहीं जारी किए जा सकते हैं।
पोर्टल पर दी थी सूचना
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/publicnotice पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि हरियाणा सीईटी मेंस परीक्षा स्थगित हो गई है। आयोग ने जारी सूचना में कहा था कि आज यानी कि 05 अगस्त, 2023 को सुबह के सत्र में होने वाली सीईटी फेज 2 को आयोग ने फिलहाल टाल दिया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे अब पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
हालांकि, एचएसएससी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं, क्योंकि इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सीईटी परीक्षा के माध्यम से राज्य में ग्रुप सी के 38,000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचएसएससी सीईटी प्रीलिम्स परीक्षा में करीब 60,000 से अधिक एचएसएससी सीईटी प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए थे और यह सभी मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले थे। हालांकि, फिलहाल आज की परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।
बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 5 और 6 अगस्त को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था। एग्जाम के लिए हॉल टिकट भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए थे लेकिन एग्जाम से कुछ समय पहले ही परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इसलिए पोर्टल पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।