Haryana Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, चेक करें नई डेट
Haryana Board Exam 2024 अंतिम तिथि 21 तारीख बीतने के बाद भी स्कूलों को मौका दिया जाएगा जिसके लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों को 28 नवंबर 2023 को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 1 हजार रुपये के शुल्क के साथ 5 दिसंबर 2023 तक फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Haryana Board Exam 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (Board of Secondary Education Haryana (BSEH) की ओर से सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब बोर्ड से संबद्ध सरकारी गैर सरकारी स्कूल्स 21 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
हरियाणा बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके अनुसार, सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 21 नवंबर, 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी। हालांकि, 21 तारीख बीतने के बाद भी स्कूलों को मौका दिया जाएगा, जिसके लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों को 28 नवंबर, 2023 को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 1 हजार रुपये के शुल्क के साथ 5 दिसंबर, 2023 तक फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा।
बोर्ड ने इस संबंध में जारी सूचना में यह कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थानों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि तक बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर लें, ऐसा नहीं होने पर संबंधित स्कूल ही जिम्मेदार होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Haryana Board Exam 2024: हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
सभी संबंधित विद्यालय, गुरुकुल या विद्यापीठ ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें। किसी भी तकनीकी समस्या से निपटने के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जारी किया है। बोर्ड इस नंबर पर- 01664-254300 और 254309 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।