Haryana Board Class 9 and 11 Revised Time Table 2021: 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के समय में बदलाव, चेक करें संशोधित शेड्यूल
Haryana Board Class 9 and 11 Revised Time Table 2021 पूर्व शेड्यूल के अनुसार दोनों परीक्षाओं का आयोजन सुबह 830 से 11 बजे तक किया जाना था। लेकिन अब इन परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Haryana Board Class 9 and 11 Revised Time Table 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की कक्षा 9 और कक्षा 11 की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से 23 अप्रैल, 2021 तक किया जाना है। पूर्व शेड्यूल के अनुसार, दोनों परीक्षाओं का आयोजन सुबह 8:30 से 11 बजे तक किया जाना था। लेकिन, अब इन परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 9 और कक्षा 11 की परीक्षा का आयोजन अब सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा।
जिन स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड 11वीं कक्षा की परीक्षा 26 मार्च, 2021 से शुरू की जानी है। कक्षा 11 की परीक्षा 23 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। वहीं, 9वीं कक्षा की परीक्षा 30 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल, 2021 को समाप्त की जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के शेड्यूल के साथ ही, परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप से चेक करें शेड्यूल
कक्षा 9 और कक्षा 11 का शेड्यूल चेक करने के लिए, छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध News सेक्शन में कक्षा 9 और कक्षा 11 की परीक्षा के लिए डेट शीट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां दोनों ही कक्षाओं के लिए डेट शीट उपलब्ध कराया गया है। छात्र अपनी कक्षा के अनुसार टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। छात्रों को डेट शीट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना चाहिए।
वहीं, हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 20 अप्रैल से 31 मई, 2021 तक किया जाना है। आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही जारी होने की संभावना है। नवीनतम अपडेट के लिए छात्रों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।