Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Board BSEH 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षाफल इस डेट तक संभव, रिजल्ट की तैयारियों में जुटा HBSE

    Updated: Tue, 07 May 2024 04:31 PM (IST)

    हरियाणा बोर्ड से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक HBSE 15 मई तक दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर देगा। आपको बता दें कि इस समय बोर्ड परीक्षाफल तैयार करने में लगा है। कॉपियों की जांच कल तक पूरी कर ली जाएगी।

    Hero Image
    Haryana Board BSEH 10th Result 2024 जल्द होगा घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) 10वीं के परीक्षाफल जारी करने की तैयारियों में तेजी से लगा है। बोर्ड की ओर से निर्धारित 71 केंद्रों पर स्टूडेंट्स की कॉपियों की जांच की जा रही है। बोर्ड की ओर से कॉपियों की जांच के लिए 8 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HBSE की ओर से 10thवीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई तक जारी किया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी होगा जहां से सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

    रिजल्ट चेक करने के लिए इन डिटेल्स की होगी आवश्यकता

    हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके की आवश्यकता होगी। ऐसे में जिन छात्रों को अपना रोल नंबर याद नहीं है वे अभी से अपना एडमिट कार्ड ढूढ़कर अपने पास रख लें।

    रिजल्ट चेक करने का तरीका

    • हरियाणा बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • डिटेल्स सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपने नतीजे प्राप्त कर पाएंगे।

    3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया था भाग

    इस वर्ष हरियाणा बोर्ड से दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 3,03,869 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार बस कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक किया गया था। 

    यह भी पढ़ें- Career In Teaching: टीचिंग में बनाना है करियर तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, सुनहरा होगा भविष्य