GUJCET Hall Ticket 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिकशिक्षा बोर्ड गांधीनगर की ओर से राज्य में होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट (GUJCET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात सेकेंड्री एवं हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड की ओर से गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट (GUJCET 2024) का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन किया था अब उनके एडमिट कार्ड बोर्ड की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी प्रवेश पत्र एक डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको GUJCET 2024 Hall Ticket के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
GUJCET Hall Ticket 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।
पहले 2 अप्रैल को होना था एग्जाम
आपको बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2024 को प्रस्तावित है लेकिन इस दिन सीबीएसई 12th फाइनल एग्जाम होना है जिसके चलते अब इस परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2024 को करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।