Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट घोषित, gujcet.gseb.org पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 21 Aug 2021 11:49 AM (IST)

    GUJCET 2021 गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test GUJCET 2021) रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board GSEB) ने नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जारी की गई है।

    Hero Image
    GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test, GUJCET 2021)

    GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test, GUJCET 2021) रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा सुबह 10 बजे जारी किया गया है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSEB) ने रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जारी की गई है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके गुजरात सीईटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GUJCET Result 2021: गुजरात सीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए इन डायरेक्ट स्टेप्स को करें फॉलो

    गुजरात सीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.gseb.org पर जाएं। इसके बाद परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी लॉगइन क्रेंडेंशिल्सस की एंटर करने के साथ लॉगिन करें। इसके बाद रैंक कार्ड या मार्कशीट डाउनलोड करें। रैंककार्ड या मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 1,17,932 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं एग्जाम में 1,13,202 में कुल स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे, जबकि 4,730 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे थे। वहीं इनमें से 46,013 ग्रुप ए के लिए, 66,909 ग्रुप बी के लिए और 280 ग्रुप ए और बी दोनों के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल उम्मीदवारों में पुरुष में 67,951और महिला 45,251 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा से जुड़े ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जीएसएचएसई वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, GUJCET परिणाम 2021 के अनुसार, ग्रुप ए में 474 उम्मीदवारों और समूह के 678 उम्मीदवारों ने 99वें पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया है।

    बता दें कि गुजरात CET परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त, 2021 को आयोजित किया गया था। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) राज्य में इस परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए GUJCET आयोजित करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner