Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat SSC, HSC Exam Date Sheet 2025: 27 फरवरी से शुरू होंगी गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं, डेटशीट जारी

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 09:31 AM (IST)

    पिछले साल गुजरात बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.45 प्रतिशत रहा था। जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.93 प्रतिशत रहा था। साल 2023 में कला और वाणिज्य परीक्षा में बैठने वाले कुल 477392 स्टूडेंट्स की संख्या में से 349792 ने परीक्षा पास की थी। इस तरह 12वीं के एग्जाम में कुल 65.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

    Hero Image
    Gujarat SSC, HSC Exam Date Sheet 2025: पोर्टल पर डाउनलोड करें डेटशीट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, गांधीनगर (GSHSEB) ने ऑफिशियल वेबसाइट gsebeservice.com पर परीक्षा का विस्तार से कार्यक्रम जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके मुताबिक, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी। 10वीं के एग्जाम 23 फरवरी से शुरू होंगे, जो कि 10 मार्च, 2024 तक चलेंगे। 12वीं के एग्जाम भी इन्हीं डेट्स में शुरू होकर खत्म हो जाएंगे।

    इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर पूरा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अब वे अपनी तैयारी तेज कर दें, क्योंकि अब उनके सामने सब्जेक्टवाइज शेड्यूल आ चुका है, इसलिए अभी से एक टाइमटेबल बनकर परीक्षा की तैयारी करें। इससे उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत नहीं होगी।

    बता दें कि सब्जेक्टवाइज शेड्यूल जारी करने से पहले गुजरात बोर्ड ने परीक्षा की डेट्स जारी की गई थीं, जिसमे कहा गया था कि दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। हालांकि, उस वक्त पूरा टाइमटेबल नहीं रिलीज किया गया था, जो कि अब पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है।

    GSEB HSC Exam Time Table 2025: 12वीं कक्षा के लिए ये रहा फुल टाइमटेबल

    12वीं कक्षा में पहला पेपर फिजिक्स का होगा। 01 मार्च ,2025 में केमिस्ट्री का पेपर कराया जाएगा। इसके बाद 03 मार्च को बॉयो, 05 मैथ्स और 07 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा। इसके बाद गुजराती, हिंदी, मराठी, तमिल, सिंधी सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे।

    GSEB SSC Exam Time Table 2025: 10वीं कक्षा के लिए ये रही फुल डेटशीट 

    दसवीं कक्षा में पहले दिन यानी कि 27 फरवरी को पहली भाषा - गुजराती/हिंदी/मराठी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी/तमिल/तेलुगु/उड़िया का पेपर होगा। इसके बाद, 1 मार्च, 2024 को स्टैंटर्ड/बेसिक मैथ्स का पेपर होगा। 03 मार्च को सोशल साइंस, 05 मार्च को सोशल साइंस और 06 मार्च को गुजराती और 08 मार्च को साइंस का पेपर होगा।

    ऐसा रहा था इस साल का गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं का पास प्रतिशत

    गुजरात बोर्ड एसएससी 2024 का पास प्रतिशत 82.56 रहा है, जो कि पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक जीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर्ड 706,370 छात्रों में से 699,598 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वालों में से 577,556 उम्मीदवार सफल हुए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner