Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Reopening 2021: गुजरात में 11 जनवरी से तो पंजाब में कल से ही खुलेंगे स्कूल, देखें अधिसूचना विवरण

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 04:01 PM (IST)

    School Reopening 2021 गुजरात सरकार ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को 11 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने की है।

    Hero Image
    Gujarat School Reopening 2021: नए वर्ष में अब लगभग पूरे देश में स्‍कूल खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

    School Reopening 2021: नए वर्ष में अब लगभग पूरे देश में स्‍कूल खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद संक्रमण के डर से बंद पड़े अन्य स्कूलों के खुलने की उम्मीद भी जग गई है। कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने स्कूलों को फिर से खोल दिया है, या स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की है। अब गुजरात सरकार ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को 11 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी साझा की है। एएनआई में अपने ट्वीट में लिखा है कि शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने घोषणा की है कि राज्य में कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन कराते हुए कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्रों के लिए 11 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। बता दें कि इससे पहले गुजरात में 23 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोले जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन, सरकार ने महामारी की स्थिति को देखते हुए अपने इस फैसले को निरस्त कर दिया था।

    पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल

    पंजाब में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को कल, यानी 7 जनवरी से फिर से खोला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने इसकी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि माता-पिता व अभिभावकों के बार-बार अनुरोध के बाद, राज्य सरकार ने कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेज की अनुमति देने का निर्णय लिया है। कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी स्कूलों को एसओपी में सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश जारी किया गया है।

     

     

    comedy show banner