Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GNC Result 2024: गुजरात नर्सिंग काउंसिल ने ANM, GNM व पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के परीक्षा परिणाम घोषित किए

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 04:04 PM (IST)

    गुजरात नर्सिंग काउंसिल (GNC) ने आज यानी शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को ANM GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gujarat Nursing Council (GNC) Result 2024: परिणाम पेज पर सीट नंबर और कोर्स ईयर की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में ANM, GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। गुजरात नर्सिंग काउंसिल (GNC) ने राज्य के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग कालेजो में ANM, GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। काउंसिल द्वारा नतीजों (Gujarat Nursing Council Result 2024) की घोषणा आज यानी शुक्रवार, 9 फरवरी 2024 को की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GNC Result 2024: मार्कशीट gujaratnursingcouncil.org से करें डाउनलोड

    ऐसे में जो स्टूडेंट्स गुजरात नर्सिंग काउंसिल द्वारा ANM, GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (Gujarat Nursing Council Result 2024) और विभिन्न पेपरों के मार्क्स के लिए मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट, gujaratnursingcouncil.org पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी डिटेल (सीट नंबर, कोर्स ईयर, आदि) की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।

    GNC ANM, GNM, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा रिजल्ट 2024 लिंक

    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि गुजरात नर्सिंग काउंसिल ने ANM, GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्सेस के सभी वर्षों के परिणाम एक साथ जारी किए हैं। इन सभी के स्टूडेंट्स अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन कोर्सेस/वर्ष के लिए नतीजे (Gujarat Nursing Council Result 2024) घोषित किए गए, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-

    • जीएनएम प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा अगस्त- 2023
    • एएनएम प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा अगस्त- 2023
    • एएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा अक्टूबर- 2023
    • जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा अक्टूबर- 2023
    • जीएनएम तृतीय वर्ष की परीक्षा अक्टूबर-2023
    • जीएनएम ओल्ड तृतीय वर्ष की परीक्षा अक्टूबर-2023
    • पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर नर्सिंग अक्टूबर- 2023
    • पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन ऑपरेशन रूम नर्सिंग परीक्षा अक्टूबर-2023
    • पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड डिजास्टर नर्सिंग परीक्षा अक्टूबर- 2023