Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Board Date Sheet 2024: 11 मार्च से शुरू होंगी गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, टाइम टेबल जारी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 01:34 PM (IST)

    Gujarat Board Date Sheet 2024 गुजरात बोर्ड ने तारीखों की घोषणा अभी से कर दी गई है जिससे छात्र- छात्राएं इन डेट्स के मुताबिक अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। बता दें कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं 22 मार्च को समाप्त होगी जबकि बारहवीं कक्षा की जनरल स्ट्रीम की परीक्षा 26 मार्च को समाप्त होगी।

    Hero Image
    Gujarat Board Date Sheet 2024: गुजरात बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षाओं के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Board Date Sheet 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSHSEB) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 मार्च, 2023 से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं के लिए आखिरी परीक्षा 26 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा लगभग 15 दिनों तक चलेगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे जीएसएचएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.gseb.org पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात बोर्ड ने तारीखों की घोषणा अभी से कर दी गई है, जिससे छात्र- छात्राएं इन डेट्स के मुताबिक, अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। बता दें कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं 22 मार्च को समाप्त होगी, जबकि बारहवीं कक्षा की जनरल स्ट्रीम की परीक्षा 26 मार्च को समाप्त होगी।

    GSEB Class 12 exam time table 2024: ये है गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का टाइमटेबल

    11 मार्च को 12वीं कक्षा के लिए फिजिक्स और 13 मार्च, 2023 को Horticulture परीक्षा का होगा। इसके बाद, 15 मार्च, 2023 को जीव विज्ञान और 18 मार्च, 2023 को मैथ्स विषय की परीक्षा होगी। वहीं, 20 मार्च, 2023 को इंग्लिश लैंग्वेज फर्स्ट और सेकेंड लैंग्वेज का पेपर होगा। इसके अलावा, 22 मार्च, 2023 को गुजराती, हिंदी, मराठी, उर्दू, तमिल, सिंधी, संस्कृत, फारसी, अरबी सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी।

    Gujarat Board Date Sheet 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइमटेबल ऐसे करें डाउनलोड

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर बोर्ड वेबसाइट विकल्प पर जाएं। अब यहां कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा शेड्यूल मार्च 2023" लिंक पर क्लिक करें। अब गुजरात बोर्ड कक्षा 10, 12 डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

    यह भी पढ़ें: Gaganyaan Mission: इसरो के मानवरहित गगनयान मिशन के पहले परीक्षण वाहन (TV-D1) का प्रक्षेपण 21 अक्टूबर को