Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSHSEB 12th Supplementary Exam 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    Summary GSHSEB 12th Supplementary Exam 2020 गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 (जनरल स्ट्रीम) सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 03 Jul 2020 04:19 PM (IST)
    GSHSEB 12th Supplementary Exam 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    GSHSEB 12th Supplementary Exam 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) के कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बोर्ड ने कक्षा 12 (जनरल स्ट्रीम) सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, जो उम्मीदवार गुजरात बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं और पूरक परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन भर कर जमा करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुजरात बोर्ड कक्षा 12 की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई, 2020 है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से पूरक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड कक्षा 12 पूरक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए। बता दें कि आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org पर उपलब्ध है।

    गुजरात बोर्ड कक्षा 12 सप्लीमेंटरी परीक्षा 2020: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Gujrat Board HSC Supplementary Exam 2020: How to Register)

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले जीएसएचएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org है। होमपेज पर एचएसई जनरल पूरक परीक्षा रजिस्ट्रेशन पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कक्षा 12 के प्रवेश पत्र में दर्ज सीट नंबर और स्कूल इंडेक्स नंबर डाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहां मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।

    बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूलों को उन छात्रों की एक सूची भेजी गई है, जिन्होंने कक्षा 12 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं की है। वहीं गुजरात बोर्ड कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम की पूरक परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।