Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSEB Supplementary Result 2024: गुजरात बोर्ड ने SSC और HSC की पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

    गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) तथा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पूरक (Supplementart) परीक्षाओं के नतीजों (GSEB 10th 12th Supplementary Result 2024) की घोषणा आज यानी सोमवार 29 जुलाई को करते हुए परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर एक्टिव कर दिया है। इस बार दसवीं में 28.29 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Mon, 29 Jul 2024 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    GSEB 10th 12th Supplementary Result 2024: दसवीं में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) तथा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पूरक (Supplementart) परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम आज यानी सोमवार, 29 जुलाई को घोषित किए गए। इसके साथ ही दोनों ही कक्षाओं के परिणाम (GSEB 10th 12th Supplementary Result 2024) देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, gseb.org पर एक्टिव कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GSEB 10th 12th Supplementary Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

    ऐसे में जो छात्र-छात्राएं GSEB द्वारा आयोजित SSC और HSC के सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपनी सम्बन्धित कक्षा (10वीं या 12वीं) से सम्बन्धित परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स अपना 7 अंकों की सीट नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम (GSEB SSC HSC Supplementary Result 2024) और विषयवार प्राप्तांकों के लिए अंक तालिका (Mark Sheet) स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

    GSEB SSC HSC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 लिंक

    GSEB Supplementary Result 2024: SSC का 28.29 फीसदी रहा परिणाम

    इसके साथ ही गुजरात बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस बार की SSC पूरक परीक्षाओं के लिए 1,28,337 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। इनमें से 1,04,429 छात्र-छात्राएं ही परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, जिनमे से 28.29 फीसदी को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस प्रकार GSEB SSC सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट 28.29% ही रहा। कुल पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 75228 छात्र थे, जिनमे से 65,737 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए और इनमें से 16,943 सफल हुए हैं। इस प्रकार 25.77 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दूसरी तरफ, छात्राओं ने उत्तीर्ण प्रतिशत 32.56 के साथ बाजी मारी है।ॉ

    यह भी पढ़ें - LIVE Gujarat SSC Result 2024: इस लिंक से देखें गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट, GSHSEB ने परिणाम जारी किया