GPAT Result 20233: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट के नतीजों की घोषणा आज संभव, स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
GPAT Result 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट (जीपैट) 2023 के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। उम्मीदवार अप ...और पढ़ें

GPAT Result 2023: फार्मेसी पीजी प्रवेश परीक्षा जीपैट में इस साल सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट (जीपैट) 2023 के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। एजेंसी द्वारा जीपैट रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जीपैट 2023 रिजल्ट को आज यानी मंगलवार, 27 जून को घोषित किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों का नतीजों का इंतजार कर कभी भी समाप्त हो सकता है।
GPAT Result 20233: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट के स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा 22 मई 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड जीपैट 2023 पोर्टल, gpat.nta.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए कैंडीडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना जीपैट रिजल्ट 2023 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित फार्मेसी कॉलेजों में संचालित होने वाले पीजी कोर्सेसे - एमफार्मा में इस साल दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु एनटीए ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट का आयोजन 22 मई को किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद एजेंसी ने 1 जून को प्रोविजिनल आंसर-की जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 3 जून तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए जीपैट रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा। नतीजों के अंतर्गत उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर वे सम्बन्धित कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।