Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GPAT Result 2021: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा होगी घोषणा

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 10:33 AM (IST)

    GPAT Result 2021 देश भर के विभिन्न फॉर्मेसी कॉलेजों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा – ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी या जीपैट) 2021 के नतीजों की घोषणा आज की जा सकती है।

    Hero Image
    उम्मीदवार अपने नतीजे और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, gpat.nta.nic.in पर विजिट करके देख पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GPAT Result 2021: देश भर के विभिन्न फॉर्मेसी कॉलेजों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा – ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी या जीपैट), 2021 के नतीजों की घोषणा आज, 15 मार्च 2021 को की जा सकता है। परीक्षा आयोजित करने वाले बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यक्रम के अनुसार जीपैट रिजल्ट 2021 की घोषणा 15 मार्च तक कर दिये जाने की जानकारी दी गयी थी। जो भी उम्मीदवार जीपैट 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने नतीजे और स्कोर कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा पोर्टल, gpat.nta.nic.in पर विजिट करके देख पाएंगे। बता दें कि एनटीए द्वारा जीपैट 2021 का आयोजन 27 फरवरी 2021 देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह देख पाएंगे जीपैट 2021 के नतीजे

    ऐसे कर पाएंगे चेक

    जीपैट 2021 रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि के माध्यम से लॉगिन करने का विकल्प दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना सुविधानुसार विकल्प के लिंक पर क्लिक करके नये पेज पर इन विवरणों को भकर साइन-इन करके अपना जीपैट रिजल्ट 2021 देख पाएंगे।

    इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए क्वेश्चन पेपर और ‘आंसर की’ जारी किये थे। बाद में एजेंसी ने क्वेश्चन पेपर देखने और ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख को 9 मार्च से बढ़ाकर 11 मार्च 2021 कर दिया गया था। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए द्वारा फाइनल ‘आंसर की’ और जीपैट रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 15 मार्च 2021 को किये जाने की संभावना जताई जा रही है।

    comedy show banner