GPAT 2021 Admit Card: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
GPAT 2021 Admit Card ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी वक्त परीक्षा के लिए हॉल टिकट रिलीज कर सकती है। वहीं हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल पर https//gpat.nta.nic.in/ पर जारी किए जाएंगे।

GPAT 2021 Admit Card: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी वक्त परीक्षा के लिए हॉल टिकट रिलीज कर सकती है। वहीं हॉल टिकट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल https://gpat.nta.nic.in/ पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
GPAT 2021 Admit Card: हॉल टिकट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद दिए गए GPAT 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन विवरण (GPAT एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें। इसके बाद GPAT 2021 एडमिट कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इसके संभालकर भविष्य के लिए रख लें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड में छात्रों के नाम और रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की अवधि और परीक्षा का मोड, परीक्षा केंद्र का विवरण, रिपोर्टिंग समय और छात्रों के लिए परीक्षा के दिन के लिए निर्देशों सहित पूरा विवरण शामिल है, जिसे उम्मीदवार अच्छी तरह पढ़ लें।
नोटिफिकेशन के अनुसार 22 और 27 फरवरी, 2021 को GPAT 2021 प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 180 मिनट की अवधि के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।बता दें कि GPAT 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन पोस्टग्रेजुएट फॉर्मेसी प्रोगाम में दाखिले के लिए की जाती है।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए 30 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए थे। हालांकि उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने का मौका 31 जनवरी तक दिया गया था। वहीं 1 से 2 फरवरी तक के बीच में GPAT एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 2021 खोली थी। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकें। इसके बाद अब हॉल टिकट जारी किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।