Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa SSC Exam 2020: 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, 6 जून तक चलेंगे एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 10:05 AM (IST)

    Goa SSC Exam 2020 गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education ) ने एसएससी की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं।

    Goa SSC Exam 2020: 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, 6 जून तक चलेंगे एग्जाम

    Goa SSC Exam 2020: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education ) ने एसएससी की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। इसके तहत परीक्षाएं आज यानी कि 21 मई 2020 से शुरू हो चुकी हैं और वहीं 6 जून तक चलेंगी। एग्जाम का पूरा शेड्यूल बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर पहले ही अपलोड किया जा चुका है। यह परीक्षा राज्य के 29 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। वहीं इस एग्जाम में कुल 19,680 उम्मीदवार उपस्थित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बोर्ड ने सभी श्रेणियों जैसे सामान्य, सीडब्ल्यूएसएन, प्री-वोकेशनल, एनएसक्यूएफ कैटेगिरी की परीक्षाएं आज से शुरू कर दी हैं। एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू किया जा चुका है। स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू करने के 30 मिनट पहले अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना था। बोर्ड ने छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी स्टूडेंट देरी से आता है तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को आंसर लिखने के लिए 10 मिनट अधिक का समय दिया जाएगा।

    वहीं राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर उच्च माध्यमिक परीक्षा यानी कि 12 वीं कक्षा की परीक्षा बीते दिन से शुरू हुई है। 20 मई को पहला मराठी भाषा का पेपर कराया गया था। इसके बाद से 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि 12वीं के केवल दो पेपर बचे हुए हैं, जबकि 10वीं की सभी परीक्षाएं अभी बाकी हैं।

    बता दें कि मार्च में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर के तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इसी वजह से तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी लंबित रह गई थीं। अब ऐसे में धीरे-धीरे बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में गोवा में कोरोना वायरस के संक्रमण लोगों की संख्या कम होने की वजह से चौथे चरण में बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।