Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Board 10th Result 2024 OUT: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट gbshse.in पर हुआ घोषित, 92.38 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

    Updated: Wed, 15 May 2024 06:21 PM (IST)

    गोवा बोर्ड एवं सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से 10th क्लास का रिजल्ट आज शाम घोषित कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको सीट नंबर रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करना होगा।

    Hero Image
    Goa Board SSC result 2024 ऑफिशियल gbshse.in पर हुआ घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गोवा बोर्ड से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। गोवा बोर्ड एवं सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से एसएससी (10th) रिजल्ट आज यानी 15 मई 2024 को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाम 5:30 के बाद जारी हुआ है जिसके बाद अब स्टूडेंट्स GBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थियों को सीट नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Board 10th Result 2024- डायरेक्ट लिंक

    इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे

    • गोवा बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद छात्रों को रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।
    • जानकारी सबमिट होते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।

    ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त

    विद्यार्थी ध्यान रखें कि वे ऑफिशियल वेबसाइट से कल रिजल्ट जारी होने के बाद केवल मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड की ओर से आपके संबंधित स्कूल में नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद भेज दी जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूल में जाकर ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

    गोवा बोर्ड की ओर से इस वर्ष 10th क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया गया था। बोर्ड परीक्षाओं में कुल 19,557 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें से 9,814 गर्ल्स और 9,743 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Career in Graphics Designing: 10वीं, 12वीं के बाद बने ग्राफिक डिजाइनर, जॉब्स के हैं ढेरों विकल्प